Tuesday, 27 November 2012

UPTET-प्रशिक्षु शिक्षकों के 72,825 पदों पर भर्ती होगी-बेसिक शिक्षा मंत्री

प्रशिक्षु शिक्षकों के 72,825 पदों पर भर्ती होगी बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बताया कि प्रदेश में 72, 825 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती होगी। विधानसभा में शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में छात्र एवं अध्यापक अनुपात 38: 1 के अनुसार नियुक्तियां की जानी है। भाजपा के उपेंद्र तिवारी के प्रश्न के उत्तर में मंत्री रामगोविंद चौधरी ने बताया बीटीसी 2004 प्रशिक्षण वर्ष 2009 में चयनित 9900 अभ्यर्थियों में से नियुक्ति के बाद शेष प्रशिक्षितों की तैनाती का फैसला केंद्र सरकार से निर्देश प्राप्त होने के बाद भी संभव हो सकेगा। होमगा‌र्ड्स की भत्ता वृद्घि नहीं होगी विधानसभा के प्रश्न काल में होमगा‌र्ड्स, प्रांतीय रक्षा दल व व्यावसायिक शिक्षा विभाग के मंत्री ब्रंााशंकर त्रिपाठी ने होमगार्डस का भत्ता बढ़ाने से इन्कार किया। त्रिपाठी ने बताया कि वित्तीय संसाधनों के चलते ड्यूटी भत्तों में फिलवक्त बढ़ोतरी संभव नहीं है। पूरे वर्ष होमगा‌र्ड्स की डयूटी लगाने व नियमित करने भी मंत्री द्वारा इनकार किया गया। पीआरडी स्वयंसेवकों का भत्ता बढ़ेगा सरकार ने प्रांतीय रक्षा दल पीआरडी के स्वयंसेवकों का मानदेय बढ़ाने पर विचार किए जाने का आश्र्वासन दिया है। बसपा के धर्मपाल सिंह के प्रश्न के उत्तर में प्रांतीय रक्षा दल मंत्री ब्रंााशंकर त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही इस बारे में फैसला होगा। अक्षय पात्र मिड डे मील योजना शेष जिलों में भी बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बताया कि मथुरा जिले में अक्षय पात्र संस्था द्वारा मिड डे मील उपलब्ध कराने का योजना को अन्य जिलों में लागू किया जाएगा। मथुरा के अलावा लखनऊ, कन्नौज, कानपुर नगर और आगरा में मिड डे मील योजना अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा संचालित कराने को कहा गया है। इसके अलावा जिन जिलों में रसोई स्थापित करने को भूमि व धनराशि उपलब्ध करा दी जाएगी। सत्र अवधि बढ़ाने पर न हो सका फैसला लखनऊ: विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने की विपक्षी दलों की मांग पर मंगलवार को फैसला नहीं हो सका जबकि बुधवार को गुरुनानक जयंती का अवकाश होने के कारण सदन की बैठक नहीं होगी।

0 comments:

Post a Comment