Thursday, 8 November 2012

BTC 2010 Kannauj


परीक्षाफल घोषित होने तक रोकी जाए नियुक्ति प्रक्रिया

stop recruitment process until result declaration
कन्नौज, स्टाफ रिपोर्टर : बीटीसी प्रशिक्षण की प्रायोगिक परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित न होने से प्रशिक्षण ले चुके प्रशिक्षणार्थिय ों के अंदर मायूसी छाई हुई है और कहींन कहीं उनके नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल न हो पाने का भय सता रहा है। ऐसे प्रशिक्षणार्थिय ों ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर परीक्षाफल घोषित कराने या नियुक्ति प्रक्रिया में सम्मिलित कराए जाने के मांग उठाई गई है।
वर्ष 2010 में बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थिय ों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजे गए पत्र में कहा है कि उन लोगों का दो अगस्त 2012 को प्रशिक्षणा समाप्त हो चुका है। लेकिन प्रशिक्षण की प्रायोगिक परीक्षाओं का परीक्षाफल अभी तक घोषित नहीं किया गया है। प्रशिक्षणार्थी हिमांशु दुबे, विमलेश कुमार, रवी दुबे, विनीत यादव, हमीद खां, लालवीर, दीपक सिंह, राजेश यादव, सत्यम यादव जितेंद्र कुमार, संजय सिंह राहुल कुमार व साबीरसिंह ने बताया कि परीक्षाफल घोषित न होने से उनका प्रशिक्षण पूरा नहीं माना जा रहा है और उन लोगों को परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक की नियुक्ति प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं हो पा भय सता रहा है। उन लोगों ने परीक्षाफल घोषित होने में विलंब होने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया की तिथि को बढ़ाने की मांगकी गई है। जिससे कि उन लोगों का प्रशिक्षण बेकार न जा सके और उन्हें भी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिल सके

0 comments:

Post a Comment