Showing posts with label PGT. Show all posts
Showing posts with label PGT. Show all posts

Thursday, 29 November 2012

शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जल्द : चौधरी


इलाहाबाद । इलाहाबाद डिग्री कालेज के छात्रसंघ भवन के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि जल्द ही 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। समारोह में भारतीय राजनीति में छात्रसंघों की प्रासंगिकता विषय पर श्री चौधरी ने कहा कि छात्रसंघ राजनीति की नर्सरी है। इसके बगैर पार्टियों की राजनीति पर नियंतण्रनहीं किया जा सकता।

वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षकों को पक्‍की नौकरी



• अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। वित्तविहीन माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के विनियमितीकरण और वित्त विहीन कॉलेजों को अनुदान सूची में जल्द ही शामिल किया जा सकता है। सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात कर जल्द कार्यवाही कराने का शिक्षकों को आश्वासन दिया है।
शिक्षक नेता स्वर्गीय पंचानन राय के जन्म दिन पर पंचानन राय फैंस एसोसिएशन की ओर से आयोजित गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह में सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा ने शिक्षकों के विनियमितीकरण और अनुदान सूची पर लेने का चुनाव पूर्व वादा किया था। सरकार वादे को भूली नहीं है। उन्होंने कहा कि जरूरत होगी तो इसके लिए संसाधन जुटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज को दिशा देने वाले शिक्षकों ने पिछली सरकार के पांच साल के कार्यकाल में बहुत अपमान झेला। समाजवादी सरकारशिक्षकों के सम्मान का पूरा ख्याल रखेगी और उनकी मांगों को बहुत जल्द पूरा किया जाएगा।
शिक्षा के गुणवत्ता पर जताई चिंता ः गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए इलाहाबाद के सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता पर चिंता जताई। उन्होंने प्रदेश सरकार से केंद्र सरकार के जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर डॉ. राम मनोहर लोहिया या लोकनायक राजनारायण के नाम पर गुणवत्ता सुनिश्चित करने वाले सरकारी स्कूल खोले जाने की मांग उठाई।

बिना पाठ्य सामग्री के हो रहा प्रशिक्षण


संवाद सूत्र, लखनऊ : शिक्षामित्रों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की बदरंग सच्चाई यह है कि अभी तक उन्हें पाठ्य सामग्री ही नहीं मिली है। दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू हुए ठीक-ठाक समय बीत गया है, लेकिन अभी तक पढ़ने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है। ऐसे में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से मिल रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता आसानी से समझी जा सकती है। शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षकों के तौर पर उच्चीकृत करने की योजना के तहत शिक्षामित्रों को जिले के सभी ब्लॉक रीसोर्स सेंटरों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस साल से दूसरे बैच का प्रशिक्षण हो रहा है, जिसमें 1200 से अधिक शिक्षामित्र शामिल हैं। आसानी से समझा जा सकता है कि बिना पाठ्य सामग्री के हो रहे प्रशिक्षण से शिक्षामित्रों को किस प्रकार उच्चीकृत किया जा रहा होगा। इससे प्रशिक्षुओं में रोष भी है। जानकारी के मुताबिक अभी तक माल, बख्शी का तालाब, चिनहट और काकोरी बीआरसी पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षामित्रों को कोई भी पाठ्य सामग्री नहीं मिली है। इससे कुल मिलाकर प्रशिक्षण महज कागजों पर दिया जा रहा है। प्रशिक्षुओं की समस्या यह है कि दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से मिल रहे प्रशिक्षण में बिना पाठ्य सामग्री के कैसे परीक्षाएं पास की जाएंगी।

Tuesday, 27 November 2012

पास अभ्यर्थी हो गए फेल


•अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की शुचिता एक बार फिर से तार-तार हो गई। हाईकोर्ट के आदेश पर चयन बोर्ड की टीजीटी-पीजीटी परीक्षा परिणाम के पुनर्मूल्यांकन के बाद 747 सफल अभ्यर्थी फेल हो गए। चयन बोर्ड के अधिकारियों, अध्यक्ष तथा सदस्यों पर कई परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के आरोप लगे और जांच में सही पाए गए। इस बार भी यही हुआ। परिणाम में भारी गड़बड़ी के बाद अभ्यर्थी न्यायालय गए और जांच के बाद बड़े पैमाने पर बदलाव हुआ।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक संस्कृत, जीव विज्ञान, गणित, कला, 2009 में विज्ञापित स्नातक कला, 2010 में विज्ञापित प्रवक्ता नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र विषय की लिखित परीक्षा का हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुनर्मूल्यांकन किया गया। पहले के परिणाम में सफल 747 अभ्यर्थियों को दूसरे परिणाम में फेल घोषित कर दिया गया जबकि 538 ऐसे अभ्यर्थी सफल हुए जो पहले जारी परिणाम में फेल घोषित थे।
चयन बोर्ड के सचिव बंश गोपाल मौर्य की ओर से जारी संशोधित परिणाम में 2009 में घोषित टीजीटी कला के 217 सफल अभ्यर्थी चयन से बाहर हो गए हैं जबकि 62 अभ्यर्थी सफल हुए। टीजीटी संस्कृत में 92 अभ्यर्थी फेल और 88 सफल, टीजीटी जीव विज्ञान में 89 फेल तथा 73 पास हो गए। टीजीटी गणित में 146 अभ्यर्थी फेल तथा 198 पास, टीजीटी कला में 103 तथा 70 पास हो गए हैं। 2010 में विज्ञापित पीजीटी नागरिक शास्त्र में 61 फेल और 12 पास तथा पीजीटी अर्थशास्त्र में 39 फेल और 35 पास घोषित किए गए है