Thursday, 13 December 2012

प्रोविजनल के लिए बढ़ी भीड़, हंगामा


•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के कारण लखनऊ विश्वविद्यालय में भी डिग्री के प्रोविजनल सर्टिफिकेट लेने वाले छात्रों की भीड़ बढ़ गई है। विवि प्रशासन की ओर से इस संबंध में उपयुक्त व्यवस्था न किए जाने पर बुधवार को आवेदकों ने काफी हंगामा किया। हालांकि प्रॉक्टर और पुलिस के हस्तक्षेप और काउंटर बढ़ाने के बाद मामला शांत हो सका।
लखनऊ विवि में सामान्य दिनो में 100-150 प्रोविजनल डिग्री केही आवेदन आते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए शुरू की गई प्रक्रिया से विश्वविद्यालय में प्रोविजनल डिग्री के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों का आंकड़ा चार से पांच गुना तक बढ़ गया है। बीते साल का दीक्षांत न होने से बहुतेरे छात्रों की डिग्री अभी नहीं मिल पाई है। वहीं डिग्री मिलने की लंबी प्रक्रिया के चलते छात्र प्रोविजनल डिग्री लेने के लिए आवेदन को प्राथमिकता दे रहे हैं। बुधवार को भी प्रोविजनल डिग्री के लिए आवेदकों की भीड़ काउंटर के निकट इकट्ठा हो गई थी। एक ही काउंटर होने के चलते छात्र और छात्राओं को काफी दिक्कत हो रही थी। दोपहर एक बजे के करीब किसी छात्रा और छात्र में फार्म जमा करने को लेकर विवाद हो गया। जिससे मामला बढ़ गया। देरी के चलते आवेदन के लिए इकट्ठा सैकड़ों आवेदकों की भीड़ के चलते व्यवस्था फेल हो गई। जिससे आवेदकों ने हंगामा शुरू कर दिया।

0 comments:

Post a Comment