Showing posts with label btc 2010 recruitment. Show all posts
Showing posts with label btc 2010 recruitment. Show all posts

Thursday, 13 December 2012

बीटीसी-2010 का रिजल्ट 18 तक


इलाहाबाद। बीटीसी-2010 के फाइनल सेमेस्टर का रिजल्ट 18 दिसम्बर को होगा। इस परीक्षा में 15,300 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुश्री भावना शिक्षार्थी ने बताया कि रिजल्ट 18 तक घोषित हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बीटीसी- 2011 सहित अन्य की हुई परीक्षाओं का रिजल्ट भी तैयार हो रहा है। इसमें भी 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
News Source : Rashtriya Sahara

प्रोविजनल के लिए बढ़ी भीड़, हंगामा


•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के कारण लखनऊ विश्वविद्यालय में भी डिग्री के प्रोविजनल सर्टिफिकेट लेने वाले छात्रों की भीड़ बढ़ गई है। विवि प्रशासन की ओर से इस संबंध में उपयुक्त व्यवस्था न किए जाने पर बुधवार को आवेदकों ने काफी हंगामा किया। हालांकि प्रॉक्टर और पुलिस के हस्तक्षेप और काउंटर बढ़ाने के बाद मामला शांत हो सका।
लखनऊ विवि में सामान्य दिनो में 100-150 प्रोविजनल डिग्री केही आवेदन आते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए शुरू की गई प्रक्रिया से विश्वविद्यालय में प्रोविजनल डिग्री के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों का आंकड़ा चार से पांच गुना तक बढ़ गया है। बीते साल का दीक्षांत न होने से बहुतेरे छात्रों की डिग्री अभी नहीं मिल पाई है। वहीं डिग्री मिलने की लंबी प्रक्रिया के चलते छात्र प्रोविजनल डिग्री लेने के लिए आवेदन को प्राथमिकता दे रहे हैं। बुधवार को भी प्रोविजनल डिग्री के लिए आवेदकों की भीड़ काउंटर के निकट इकट्ठा हो गई थी। एक ही काउंटर होने के चलते छात्र और छात्राओं को काफी दिक्कत हो रही थी। दोपहर एक बजे के करीब किसी छात्रा और छात्र में फार्म जमा करने को लेकर विवाद हो गया। जिससे मामला बढ़ गया। देरी के चलते आवेदन के लिए इकट्ठा सैकड़ों आवेदकों की भीड़ के चलते व्यवस्था फेल हो गई। जिससे आवेदकों ने हंगामा शुरू कर दिया।

Wednesday, 7 November 2012

UPTET direct Recruitment


यूपी: टीईटी पास बीएड डिग्री धारक सीधे बनेंगे शिक्षक



सूबे में 72825 शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को भेज दिया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली के नियम 14 में शिक्षकों की सीधी भर्ती का प्रावधान किया गया है।

अब इसे कैबिनेट से मंजूरी के लिए भेजने की तैयारी है। राज्य सरकार चाहती है कि नियमावली को यथा शीघ्र संशोधित कर दिसंबर अंत तक प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी जाए।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने सभी राज्यों को टीईटी पास बीएड डिग्री धारकों को प्राइमरी स्कूलों में सीधे सहायक अध्यापक पद पर रखने की अनुमति दी थी। यूपी में 31 मार्च 2014 तक टीईटी पास डिग्री धारकों को प्राइमरी स्कूलों में सीधे सहायक अध्यापक के पद पर रखने जाने की योजना है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पूर्व में तय किया था कि टीईटी पास बीएड डिग्री धारकों छह माह का विशिष्ट बीटीसी की ट्रेनिंग देकर सहायक अध्यापक नियुक्ति किया जाएगा लेकिन एक नवंबर को बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोबिंद चौधरी ने शिक्षा अधिकारियों की बैठक में यह तय किया था कि बीएड पास अभ्यर्थियों को विशिष्ट बीटीसी की ट्रेनिंग न देकर सीधे टीईटी पास बीएड डिग्री धारकों प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद नियुक्ति दी जाएगी।

इसके आधार पर बेसिक शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव मांगा गया था। इसमें शिक्षकों का चयन जिलेवार मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट हाई स्कूल, इंटर, स्नातक और बीएड के आधार पर बनाई जाएगी। आवेदन जिलेवार ऑनलाइन लिए जाएंगे।

आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को ऐच्छिक छूट होगी। प्रशिक्षु शिक्षकों को सेवाकाल के दौरान छह महीने की ट्रेनिंग प्राप्त करनी होगी। इस अवधि में उन्हें 7300 रुपये निर्धारित मानदेय दिया जाएगा और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सहायक अध्यापक वेतनमान दिया जाएगा।
Source : Amar Ujala 8/11/12

BTC 2010 Farrukhabad Batch


BTC 2010 Farrukhabad Batch asked for Results

Due to ill policies and nearsightedness of Uttar Pradesh Govt. the future of many trainees of BTC 2010 batch is in darkness. Yesterday candidates of BTC 2010 batch of Farrukhabad gave an application to the SDM of Farrukhabad district to take required action for ensuring timely declaration of their 4th semester results.Many candidates gathered outside DM office with application copies in their hands worried about their future.
They told that their BTC training started in 2 august 2010 and after 2 years it should have completed on 02 august 2012. But their was delay in conducting practical exam of 4th semester which completed on 18 October 2012. Now they are awaiting for results but their is continous delay in it.
On the other hand notification for recruitment of BTC holders in Primary schools of Uttar Pradesh has arrived. The last date of registration is 10 November 2012. So candidates of BTC 2010 Farrukhabad batch want their results to be declared before this date so that they can also apply in this recruitment process and ensure their job and future.

Tuesday, 6 November 2012

BTC SBTC in Junior School


B. Ed / BTC/VBTC : जूनियर हाईस्कूलों में नहीं रहेगा विज्ञान-गणित के शिक्षकों का टोटा



संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान के शिक्षकों टोटा नहीं रहेगा। स्कूलों में अध्यापकों की बंपर नियुक्ति होने वाली है। शासन ने सात वर्ष से रुके अध्यापकों की पदोन्नति को हरी झंडी दे दी है। तकरीबन 1200 सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी की गई है। इसके आधार पर शिक्षकों को प्रमोशन दिया जाएगा। गणित व विज्ञान के अध्यापकों को जूनियर हाईस्कूल में नियुक्ति को वरीयता प्रदान की जाएगी।

जनपद के बेसिक स्कूलों में रिक्तियों के आधार पर वरिष्ठता सूची में शामिल प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों का प्रमोशन होना है। सहायक अध्यापक पदोन्नति के बाद प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर और जूनियर हाईस्कूल (उच्च प्राथमिक विद्यालय) के सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त किए जाएंगे। जिले के जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों का टोटा है। करीब दौ सौ स्कूलों के सापेक्ष मात्र 52 अध्यापक ही हैं। इसमें गणित व विज्ञान पढ़ाने वाले मात्र एक दर्जन शिक्षक कार्यरत हैं। शेष विद्यालयों में पढ़ाई भगवान भरोसे ही है। शासन से मिली वरिष्ठता सूची में गणिव-विज्ञान के शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। उनकी तैनाती जूनियर हाईस्कूलों में होगी, जबकि अन्य विषयों के अध्यापक प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर बनेंगे।

बता दें कि जनपद के सहायक अध्यापकों की पिछले सात वर्षो से पदोन्नति लटकी हुई है। वर्ष 2004 से प्रमोशन का मामला उच्च न्यायालय के विचाराधीन था। उच्च न्यायालय ने विभागीय उच्चाधिकारियों को पदोन्नति के आदेश दिया था। इसके बाद बेसिक शिक्षा निदेशक ने जिले से शिक्षकों की सूची तलब की थी। अब शासन ने जिले को वरिष्ठता सूची सौंप कर पदोन्नति के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि सूची प्राप्त हो गई है। वरिष्ठता क्रम में अध्यापकों को प्रमोशन दिया जाएगा। उनकी तैनाती के लिए क्लक्ट्रेट सभागार में काउंसलिंग की जाएगी। इसकी तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। दिवाली बार प्रक्रिया पूरी करने की उम्मीद है

BTC 2010 High Court Decision




HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 


Case :- CONTEMPT APPLICATION (CIVIL) No. - 5025 of 2012 

Petitioner :- Mangal Singh 
Respondent :- Kumari Bhawna Shiksharthi, Sec, Pariksha Niyamak Alld. 
Petitioner Counsel :- D.P. Rajbhar 

Hon'ble Vikram Nath,J. 
The applicant had filed the writ petition praying for a direction to the Secretary, Examination Controlling Authority, Alenganj, Allahabad to get the practical examinations of IV Semester conducted and thereafter the results be declared. The writ court disposed of the writ petition with the direction to the Secretary, Examination Controlling Authority to consider the request of the applicant in accordance with law preferably within ten days from the date of production of a certified copy of the order. Pursuant to the order of the writ court the applicant claims to have sent  the representation along with a certified copy of the order to the Secretary, Examination Controlling Authority by registered post on 6.10.2012. 

Sri J.K. Khanna, learned standing counsel upon instructions has placed before the court a letter dated 24.9.2012 which provided that the practical examinations be got conducted between 1.10.2012 to 20.10.2012, a tabulation chart be prepared and thereafter results be also declared. 

Apparently no order has een passed on the request of the applicant by the Secretary, Examination Controlling Authority. Further apparently the results have not been declared although the practical examinations have already been conducted. Sri Khanna prays for and is allowed a week's time to obtain further instructions. 
Put up in the additional cause list on 19.11.2012. 
Order Date :- 6.11.2012