Showing posts with label btc 2010 result. Show all posts
Showing posts with label btc 2010 result. Show all posts

Thursday 13 December 2012

बीटीसी-2010 का रिजल्ट 18 तक


इलाहाबाद। बीटीसी-2010 के फाइनल सेमेस्टर का रिजल्ट 18 दिसम्बर को होगा। इस परीक्षा में 15,300 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुश्री भावना शिक्षार्थी ने बताया कि रिजल्ट 18 तक घोषित हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बीटीसी- 2011 सहित अन्य की हुई परीक्षाओं का रिजल्ट भी तैयार हो रहा है। इसमें भी 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
News Source : Rashtriya Sahara

प्रोविजनल के लिए बढ़ी भीड़, हंगामा


•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के कारण लखनऊ विश्वविद्यालय में भी डिग्री के प्रोविजनल सर्टिफिकेट लेने वाले छात्रों की भीड़ बढ़ गई है। विवि प्रशासन की ओर से इस संबंध में उपयुक्त व्यवस्था न किए जाने पर बुधवार को आवेदकों ने काफी हंगामा किया। हालांकि प्रॉक्टर और पुलिस के हस्तक्षेप और काउंटर बढ़ाने के बाद मामला शांत हो सका।
लखनऊ विवि में सामान्य दिनो में 100-150 प्रोविजनल डिग्री केही आवेदन आते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए शुरू की गई प्रक्रिया से विश्वविद्यालय में प्रोविजनल डिग्री के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों का आंकड़ा चार से पांच गुना तक बढ़ गया है। बीते साल का दीक्षांत न होने से बहुतेरे छात्रों की डिग्री अभी नहीं मिल पाई है। वहीं डिग्री मिलने की लंबी प्रक्रिया के चलते छात्र प्रोविजनल डिग्री लेने के लिए आवेदन को प्राथमिकता दे रहे हैं। बुधवार को भी प्रोविजनल डिग्री के लिए आवेदकों की भीड़ काउंटर के निकट इकट्ठा हो गई थी। एक ही काउंटर होने के चलते छात्र और छात्राओं को काफी दिक्कत हो रही थी। दोपहर एक बजे के करीब किसी छात्रा और छात्र में फार्म जमा करने को लेकर विवाद हो गया। जिससे मामला बढ़ गया। देरी के चलते आवेदन के लिए इकट्ठा सैकड़ों आवेदकों की भीड़ के चलते व्यवस्था फेल हो गई। जिससे आवेदकों ने हंगामा शुरू कर दिया।

Thursday 29 November 2012

शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जल्द : चौधरी


इलाहाबाद । इलाहाबाद डिग्री कालेज के छात्रसंघ भवन के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि जल्द ही 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। समारोह में भारतीय राजनीति में छात्रसंघों की प्रासंगिकता विषय पर श्री चौधरी ने कहा कि छात्रसंघ राजनीति की नर्सरी है। इसके बगैर पार्टियों की राजनीति पर नियंतण्रनहीं किया जा सकता।

वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षकों को पक्‍की नौकरी



• अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। वित्तविहीन माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के विनियमितीकरण और वित्त विहीन कॉलेजों को अनुदान सूची में जल्द ही शामिल किया जा सकता है। सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात कर जल्द कार्यवाही कराने का शिक्षकों को आश्वासन दिया है।
शिक्षक नेता स्वर्गीय पंचानन राय के जन्म दिन पर पंचानन राय फैंस एसोसिएशन की ओर से आयोजित गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह में सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा ने शिक्षकों के विनियमितीकरण और अनुदान सूची पर लेने का चुनाव पूर्व वादा किया था। सरकार वादे को भूली नहीं है। उन्होंने कहा कि जरूरत होगी तो इसके लिए संसाधन जुटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज को दिशा देने वाले शिक्षकों ने पिछली सरकार के पांच साल के कार्यकाल में बहुत अपमान झेला। समाजवादी सरकारशिक्षकों के सम्मान का पूरा ख्याल रखेगी और उनकी मांगों को बहुत जल्द पूरा किया जाएगा।
शिक्षा के गुणवत्ता पर जताई चिंता ः गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए इलाहाबाद के सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता पर चिंता जताई। उन्होंने प्रदेश सरकार से केंद्र सरकार के जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर डॉ. राम मनोहर लोहिया या लोकनायक राजनारायण के नाम पर गुणवत्ता सुनिश्चित करने वाले सरकारी स्कूल खोले जाने की मांग उठाई।

बिना पाठ्य सामग्री के हो रहा प्रशिक्षण


संवाद सूत्र, लखनऊ : शिक्षामित्रों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की बदरंग सच्चाई यह है कि अभी तक उन्हें पाठ्य सामग्री ही नहीं मिली है। दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू हुए ठीक-ठाक समय बीत गया है, लेकिन अभी तक पढ़ने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है। ऐसे में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से मिल रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता आसानी से समझी जा सकती है। शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षकों के तौर पर उच्चीकृत करने की योजना के तहत शिक्षामित्रों को जिले के सभी ब्लॉक रीसोर्स सेंटरों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस साल से दूसरे बैच का प्रशिक्षण हो रहा है, जिसमें 1200 से अधिक शिक्षामित्र शामिल हैं। आसानी से समझा जा सकता है कि बिना पाठ्य सामग्री के हो रहे प्रशिक्षण से शिक्षामित्रों को किस प्रकार उच्चीकृत किया जा रहा होगा। इससे प्रशिक्षुओं में रोष भी है। जानकारी के मुताबिक अभी तक माल, बख्शी का तालाब, चिनहट और काकोरी बीआरसी पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षामित्रों को कोई भी पाठ्य सामग्री नहीं मिली है। इससे कुल मिलाकर प्रशिक्षण महज कागजों पर दिया जा रहा है। प्रशिक्षुओं की समस्या यह है कि दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से मिल रहे प्रशिक्षण में बिना पाठ्य सामग्री के कैसे परीक्षाएं पास की जाएंगी।

Monday 19 November 2012

UPTET-दो माह में होगी सवा लाख शिक्षकों की नियुक्ति: बेसिक शिक्षा मंत्री


कानपुर, शिक्षा संवाददाता : बीएड, बीटीसी व टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों के लिए यह अच्छी खबर होगी कि प्रदेश सरकार दो माह के भीतर सवा लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्तियां करने जा रही है। इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जायेगी।

यह जानकारी बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री गोविंदराम चौधरी ने एक भेंट में दी। उन्होंने बताया कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार दिलाने के लिए कटिबद्ध प्रदेश सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने की मुहिम शुरू की है। इसके तहत स्थायी व अंशकालिक शिक्षकों को मिला कर सवा लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों में शारीरिक शिक्षा आदि के अनुदेशकों की भर्ती में शिकायतें आ रहीं थीं इसलिए उन्हें रोक दिया गया। सवा लाख में उनकी संख्या भी शामिल होगी।

News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-9856021.html

BTC 2010 Result - High Court Decision


In an Writ Petition filed by Mangal Singh related to Uttar Pradesh BTC 2010 result declaration, Court on Monday granted one month time for Result compilation and declaration. Allahabad bench of High Court scheduled next hearing date on 20/12/2012. Opposite party stataed that 54 districts out of 62 have forwarded practical exam marks of 4th semester of BTC 2010 batch, remaining 8 districts have not yet forwarded the marks therefore result could not be declared till now.



Case :- CONTEMPT APPLICATION (CIVIL) No. - 5025 of 2012 

Petitioner :- Mangal Singh 
Respondent :- Kumari Bhawna Shiksharthi, Sec, Pariksha Niyamak Alld. 
Petitioner Counsel :- D.P. Rajbhar 

Hon'ble Vikram Nath,J. 
Sri J.K. Khanna, learned Standing Counsel upon instructions has stated that the examinations were held in the month of October, 2012 in 62 districts. The results are to be compiled jointly by the� Secretary/Examination Controlling Authority. Result of 54 districts have been received. However 8 districts have not forwarded their results. It has further been stated that as soon as the records are received from the remaining 8 districts the result would be finally declared within a period of one month. The instructions are dated 7.11.2012. It is expected that the evaluation from the all the remaining districts will be received within 10 days and within a month thereafter i.e. 18.12.2012 the result will be declared.� 
One last opportunity is granted to the opposite party to get the result compiled and declared within one month.� 
List this contempt application on 20.12.2012. By the said date an affidavit may be filed by the opposite party placing on record the fact that the results have been declared, failing which she shall remain present before this Court. 
Order Date :- 19.11.2012

Friday 9 November 2012

BTC 2010 Sultanpur writ Decision


LUCKNOW BENCH ORDER ON BTC 2010 SULTANPUR WRIT

High Court Lucknow bench judgement of 9.11.12 regarding the writ filed by Vijay kumar and another from Sultanpur against State of UP thru Prin. Secy. Basic Education and 4 othrs for result declaration of 4th semester of UP BTC 2010. A notice is dispensed to opposite party no. 3 to take actions within seven days from the date of presentation of certified copy of the order.

Case :- MISC. SINGLE No. - 6414 of 2012 

Petitioner :- Vijay Kumar & Another 

Respondent :- State Of U.P. Thru Prin. Secy. Basic Education Deptt. & 4ors 
Petitioner Counsel :- Surendra Pratap Singh,R.P. Singh 
Respondent Counsel :- C.S.C.,J.B.S. Rathour 

Hon'ble Devendra Kumar Arora,J. 

Notice on behalf of opposite parties no. 1, 2 and 4 has been accepted by learned Chief Standing Counsel and Shri J.B.S. Rathour, learned counsel has accepted notice on behalf of opposite party no. 5.� 
In view of the order proposed, issuance of notice to opposite party no. 3 is hereby dispensed with. 
The submission of learned counsel for the petitioners is that petitioners' fourth semester examination of B.T.C. training course of session 2010 was held on 10th, 11th and 12th October, 2012, but the result of the same has not been declared so far.� Petitioners have requested that� opposite party no. 3 may be directed to declare the result of the petitioners so that they could be able to apply against the advertisement dated 05.10.2012 for appointment on the post of Assistant Teacher in accordance with law. � 
Consequently, opposite party no. 3 is directed to consider the request of the petitioner in accordance with law preferably within seven days from the date of presentation of certified copy of this order passed by this Court. 
With the above direction present writ petition is disposed of. 
Order Date :- 9.11.2012